news-details

सरायपाली : रिमजी में "विज्ञान दिवस पखवाड़ा" के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बच्चों में वैज्ञानिक अभिवृत्ति विकसित करने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोच पैदा करने के लिए सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर, पूर्व संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम, सचिव डॉक्टर वाय. के. सोना,  महासमुंद जिला के छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सदस्य प्रेमचंद साव के निर्देशानुसार तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पखवाड़ा के तहत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी,  संकुल - सिंघाड़ा में विविध कार्यक्रमों- औषधीय पौधों की जानकारी व छात्रों द्वारा प्रदर्शन, विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान की दुनिया के अंतर्गत विविध गतिविधियों, आईसीटी स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान, अंतरिक्ष में भारतीय वैज्ञानिकों के बढ़ते कदम आदि कार्यक्रमों का आयोजन विज्ञान शिक्षक एवं प्रधान पाठक ओमप्रकाश साव के नेतृत्व में किया गया।

विभिन्न गतिविधियों में सभी छात्र जिज्ञासु होकर देखने सुनने व समझने लगे तथा अपनी संपूर्ण भागीदारी दिए। उपरोक्त सभी गतिविधियों में सिम्मी प्रधान, शालिनी भोई, वर्षा बाग, संध्या विशाल, लक्ष्मी भोई, तेजमति बारिहा, सुभद्रा बारिहा, अनु तांडी, जिगर मिश्रा, गुलशन चौहान, सुभाषिनी सिदार, देवती प्रधान, स्मृति प्रधान, खुशी मिश्रा, मुस्कान चौहान, सिमरन सोना आदि छात्रों ने भाग लिया।





अन्य सम्बंधित खबरें