
खल्लारी : मोटरसायकल ने पति पत्नी को मारी ठोकर.
खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसहीबाहरा मोड़ के पास एक मोटरसायकल ने पति पत्नी को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार लाफिन खुर्द थाना महासमुंद निवासी मीता बाई राजपूत 18 फरवरी 2025 को अपनी मां संतोषी राजपूत एवं पापा रज्जन सिंह राजपूत के साथ करीबन शाम 06 बजे कसहीबाहरा मोड़ में स्थित अपना चाय नास्ता होटल को बंद करके कसहीबाहरा से पैदल घर ग्राम ओंकारबंद जा रही थी. इसी दौरान कसहीबाहरा मोड़ NH 353 रोड में महासमुंद से खल्लारी की ओर जा रही मोटरसायकल क्रमांक CG 06 GW 7131 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मीता के मां पापा को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उन्हें चोट आया, घटना को भेखू एवं गणेश राजपूत देखे है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.