
सरायपाली : चुनाव प्रचार करते आरक्षक का ऑडियो वायरल ! कार्रवाई करने हुई शिकायत.
महासमुंद जिले के सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है, कथित ऑडियो भंवरपुर चौकी में पदस्थ एक आरक्षक का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है पुलिस विभाग में होने के बावजूद आरक्षक ने अपने रिश्तेदार के लिए चुनाव प्रचार किया है. इस मामले में लिखित शिकायत भी पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश से की गई है.
शिकायत में ग्राम पंचायत लमकेनी की रुक्मणी झनकराम मिरी, नमिता निमेश कुमार और झनकराम ने बताया है कि सरायपाली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ जिसमे भंवरपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक सोमेन्द्र जगत ने अपने रिश्तेदार जगदीश सिदार को सरपंच पद हेतु चुनाव लड़वाया और उसके समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार किया. मोबाइल से प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुआ है. जिसमे चुनाव का खर्चा उठाने और प्रत्याशियों को भड़काने की बात शिकायतकर्ताओं द्वारा कही जा रही है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कोई शासकीय कर्मचारी चुनाव प्रचार नही कर सकता है, लेकिन पुलिस विभाग में पदस्थ रहते हुए आरक्षक ने ऐसा कृत्य किया. जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसपर मामले में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है.