news-details

जोबी महाविद्यालय में एनईपी पठन–पाठन की शुरुआत

जोबी कॉलेज में एनईपी अध्ययन–अध्यापन का आगाज

रायगढ़:– शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी में नए शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शैक्षिक नीति (NEP) के के तहत अध्ययन और अध्यापन की शुरुआत कर दी गई है।

प्राचार्य रविन्द्र कुमार थवाईत के निर्देशन में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री थवाईत ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विशेषकर प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर सहित अन्य को विषय चयन प्रक्रिया और विभिन्न विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री वासुदेव प्रसाद पटेल, सहायक प्राध्यापक (हिंदी), ने एईसी (Ability Enhancement Course) के चयन और सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एईसी कोर्स में कौन-कौन से विषय आते हैं और यह उनके शैक्षिक विकास में कैसे सहायक हो सकते हैं। साथ ही, श्री एईसी विषयों के चयन में सतर्क रहने की सलाह दी, ताकि वे अपनी रुचियों और भविष्य की आवश्यकताओं के आधार पर उपयुक्त विषय चुन सकें। इस दौरान नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विषयों जैसे डीएससी (Discipline Specific Courses), जीई (Generic Electives) और एसईसी (Skill Enhancement Courses) पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रणाली को लागू करने में सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी, श्री योगेंद्र कुमार राठिया का विशेष योगदान रहा।  श्री राठिया ने विभिन्न विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी, विद्युत मर्यादित कंपनी, संबंधित ठेकेदारों और कंप्यूटर विशेषज्ञों से सामंजस्य स्थापित कर तकनीकी खामियों को दूर किया। इसके अलावा, सहायक प्राध्यापकों में श्री सुरेंद्र पाल दर्शन, डॉ. श्वेता कुम्भज और अतिथि व्याख्याता श्री किशोर साहू, श्री राम नारायण जांगड़े, श्रीमती रेवती राठिया के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नए दृष्टिकोण के बारे में बेहतर समझ प्राप्त हुई, जो उनकी शैक्षिक यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में लाभकारी साबित हो सकती है। इस दौरान कर्मचारी रोशन राठिया और महेश सिंह सिदार उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें