news-details

खल्लारी : चुनाव में वोट लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, मामला दर्ज.

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में मारपीट गाली गलौच के मामले में दो लोगों ने एक दुसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

उमेश कुमार सतनामी ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को उसे गाँव में सरपंच प्रत्याशी को चुनाव में वोट नही दिये हो कहकर रात्रि करीबन 08.30 बजे जातिगत प्रताड़ना कर जाति सूचक गाली देते हुए घर अंदर आकर मारपीट किया गया. मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया.

उमेश ने बताया ग्राम अमलीडीह के निवासी चंद्रहास साहू, सुनीता साहू जो कि प्रत्याशी है समस्त साहू समाज ने उसे प्रताड़ना किया, और वोट नही दिया है कहकर मारपीट किया है. मारपीट करने वाले जगदीश साहू, बेनी राम साहू,  मनीष कुमार साहू, जीत राम साहू, रविराम साहू, लखन लाल साहू, हरिश साहू और घासी राम साहू पर से धारा 296, 115(2), 351(2) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.

जबकि ग्राम अमलीडीह निवासी बेनीराम साहू ने बताया कि 23 फरवरी 2025 के शाम लगभग 07 बजे ग्राम के उमेश सतनामी द्वारा उसे मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर खोज रहा था तथा अभद्र प्रकार के गाली गलौच कर रहा था जिसके पता चलने पर कुछ लोग उसे समझाने के प्रयास से शाम को बात कर रहे थे. जिसके दरम्यान वहां विवाद खड़ा कर दिया तथा धक्का मुक्की हो गया. उसके बाद वह भागकर अपने छत पर चढ़ गया और पुरा हिन्दू समाज तथा तेली समाज को व्यक्तिगत गाली गलौच किया एवं जान से मारने की धमकी दी.

बेनीराम ने बताया उक्त व्यक्ति अक्सर शराब पीकर घर के सामने गाली बकता रहता है इसकी वजह से पारा मोहल्ला के महिलाएं अपने घर के सामने बैठ भी नही सकती है, इस व्यक्तिगत विवाद को उनका पुरा सतनामी सामाज सामाजिक तौर पर लेकर मुद्दा बना रहे है तथा सतनामी समाज के महिला एवं पुरूष सभी लोग विवाद को बढावा दे रहे है.

बेनीराम ने बताया यह पहला घटना नही है इस व्यक्ति का बल्कि गांव में कई बार मीटिंग हो चुका है तथा थाने में कई बार FIR भी हो चुका है. इस घटना को जगदीश साहू, रतनू पटेल ने देखा है.

मामले में उमेश सतनामी के विरुद्ध अपराध धारा 296, 115(2)351(2) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें