news-details

बसना : पिरदा के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ आशीर्वचन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा में आशीर्वचन (विदाई) एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करुणा गजानन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. करुणा अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर के भैया बहिनों को अच्छे संस्कार एवं सर्वांगीण विकास के बारे बताते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समिति परिवार के संयोजक देवचंद्र नायक ने भैया बहनों के जीवन लक्ष्य एवं अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होने के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। 

मिली जानकारी अनुसार पिरदा के सरस्वती शिशु मंदिर में निरंतर प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है और साथ ही इन्हें अच्छे संस्कारों के साथ पढ़ाई करवाने में भी मेहनत की जा रही है। विदाई कार्यक्रम के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लोरिस कुमार, एम. के. बरिहा, एवं संपत साई उपस्थित रहे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 290 भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करके विद्यार्थियो के चेहरे खिले हुए नजर आए और कार्यक्रम से खुश होकर दृढ़ संकल्पित होकर अपने भविष्य बनाने के लिए अच्छा पढ़ाई करने की संकल्प लिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवादअर्पण शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ललित बेहेरा द्वारा किया गया एवं साथ ही कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन योगेन्द्र राजू, देवराज आचार्य द्वारा किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की खूब तारीफ की।





अन्य सम्बंधित खबरें