news-details

बसना : घर घुसकर चार लोगों ने की गाली गलौच और मारपीट, मामला दर्ज.

बसना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर चार लोगों ने घुसकर गाली गलौच मारपीट की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश बारिक 24 फरवरी 2025 के सुबह करीबन 09:00 बजे अपने घर में अपने पुरे परिवार के साथ था तभी गांव के उपेन्द्र साहू, गजेन्द्र साहू, नरेन्द्र साहू, लोकनाथ साहू, प्रशांत साहू एवं सचिन साहू गाली गलौज करते हुये आये. जिसमें से उपेन्द्र साहू, लोकनाथ साहू अपने हाथ में लकडी का डंडा रखे थे व सचिन साहू अपने हाथ में क्रिकेट स्टम्प एवं प्रशांत साहू क्रिकेट बैट पकड़ा था.

इसके बाद चारो कमलेश के घर में घुसकर एकराय होकर पुरानी रंजीश की बात को गाली गलौज करने लगे, लोकनाथ साहू ने अपने हाथ में रखे डंडा से कमलेश को मारा व कमलेश की मां अरूणा ‍बारिक को भी डंडा से मारा तथा प्रशांत साहू ने कमलेश की मां के गले को पकड़ लिया था, और गाली गलौज कर जान से मार देंगे कहकर धमकी दे रहे थे.

नरेन्द्र साहू व गजेन्द्र साहू के द्वारा इस दौरान उन लोगो को मारने पीटने से मना किया जा रहा था. घटना को देखकर कमलेश की बहन अंजली बारिक मोबाईल से विडियो बनाने लगी तो लोकनाथ साहू ने उसे भी मारने का प्रयास किया.

मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें