news-details

सरायपाली : एसडीएम नम्रता चौबे की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की विकासखण्ड स्तरीय बैठक

सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (रा0) सरायपाली नम्रता चौबे की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड स्तरीय टास्क फार्स की बैठक 25 फरवरी को रखा गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे संक्रमित व्यक्ति में फैलता है इसलिए फाइलेरिया दवाई सभी को खाना चाहिए ताकि फाइलेरिया( हाथी पांव हाइड्रोसील) की बीमारी समुदाय में नहीं फैल पाए।

सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 27.02.2025 से 02.03.2025 तक आंगनबाड़ी व स्कूलों में बुथ बनाकर एमडीए की दवाई सभी बच्चों को खिलाया जाना है तथा दिनॉक 03.03.2025 से 13.03.2025 तक समुदाय स्तर पर घर घर जाकर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निजी अस्पताल के ओपीडी के पास एमडीए कार्नर बनाते हुए छुटे हुये लोगों को दवाई खिलाया जाना है।

कार्यक्रम के तहत ivarmactin की गोली को ऊंचाई के अनुसार गोली की खुराक एवं गोलियों की मात्रा निर्धारित होगी तथा डीईसी गोली को 02 से 05 वर्ष के बच्चों को 100 एमजी की 1 गोली, 06 से 14 वर्ष के बच्चों को 200 एमजी की 2 गोली एवं 15 से अधिक के लोगों को 300 एमजी की 3 गोली खिलाया जाना है।

इसी प्रकार एल्बेंडाजोल की गोली 01 से 02 वर्ष के बच्चों को 200 एमजी की आधा गोली तथा 02 वर्ष से लेकर समस्त लोगों को 400 एमजी की 1 गोली खिलाया जाना है। दवाई खिलाने के बाद दाहिने हाथ की छोटी उंगूली में मार्क किया जाना है। गर्भवती, शिशुवती, गंभीर बिमारी से पीड़ित व्यक्तियों एवं 0 से 02वर्ष के बच्चों को फाईलेरिया की दवाई नहीं खिलाया जाना है।

विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अमित हलधर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सरायपाली, दिनेश यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सरायपाली, श्रीधर पण्डा, तहसीलदार सरायपाली, प्रकाश मांझी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, शीतल सिंह विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सरायपाली,  मिथिला सिदार,  सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग सरायपाली एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें