news-details

बागबाहरा एसडीएम साहू ने कृषक पंजीयन कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू ने 25 फरवरी को पटवारी, राजस्व निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक और सीएससी संचालकों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कृषक पंजीयन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई और प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान एसडीएम साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित किसान पंजीकरण की स्थिति की नियमित निगरानी करें और शीघ्र पूरा करें। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और समिति प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए कि वे किसानों को जागरूक करें और उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में आवश्यक सहायता प्रदान करें। वहीं, सीएससी संचालकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो, जिससे किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। एसडीएम श्री साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ी कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट की जाएगी, ताकि किसानों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जा सके।





अन्य सम्बंधित खबरें