news-details

बागबाहरा : ठेला में लोगो से रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी, पुलिस ने की कार्रवाई

बागबाहरा पुलिस ने 26 फरवरी को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को अपने ठेला में लोगो से रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि वार्ड क्रमांक 11 आजाद चौक बागबाहरा में रामनारायण उर्फ चेरू बघेल नामक व्यक्ति अपने पान ठेला में लोगो को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है. सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ी. जिसका नाम रामनारायण उर्फ चेरू बघेल पिता स्व मनीराम बघेल उम्र 37 वर्ष, वार्ड क्र 11 बाजार पारा बागबाहरा का निवासी बताया गया है.

पुलिस ने संदेही से तीन नग पन्ना जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लिखा हुआ, एक नग डाट पेन, नगदी रकम 1150 रूपये, एक नग नीला रंग Vivo कंपनी का टच स्क्रीन पुराना इस्तेमाली मोबाईल कीमती 7000 रूपये, जुमला कीमती 8150 रूपये बरामद कर आरोपी का कृत्य धारा 6 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें