news-details

बसना : पत्नी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति के मोटरसायकल को कार ने मारी ठोकर.

अपनी पत्नी को मोटरसायकल में ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति को एक कार ने ठोकर मार दी, घटना बसना थाना क्षेत्र के तोषगांव से अंतरला के बीच की है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लमकेनी निवासी मुरलीधर साहू 08 फरवरी 2025 को अपनी पत्नि राजकुमारी साहू का स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज के लिये वह अपनी पत्नि को मोटर सायकल बजाज CT 100 क्रमांक CG06 GL 6128 से सरायपाली अस्पताल जाने के लिये निकला था, और सुबह करीबन 11:00 बजे ग्राम तोषगांव से अंतरला जाने के मार्ग में पोल्ट्री फार्म के पास पीछे की ओर से आ रही कार क्रमांक CG04JC1671 के चालक अक्षय यादव निवासी ग्राम नवागांव थाना बसना ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मुरलीधर के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी मोटर सायकल समेत गिर गये.

गिरने से दोनों को चोट आया, और दोनों को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

पुरे मामले में शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें