
तेन्दूकोना : खार में शराब बनाने सामान रखकर शराब बेचने वाला गिरफ्तार.
तेन्दूकोना पुलिस ने एक व्यक्ति को कलमीदादर नाला के पास घोघरा खार में शराब बनाने का आला जरा रखकर अवैध रूप से महुआ शराब निकाल कर बेचते पकड़ है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 27 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर घटना स्थल पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ी. जिसका नाम डामेश्वर दीवान पिता धनउराम दीवान उम्र 27 वर्ष, घोघरा थाना तेन्दुकोना का रहने वाला बताया गया है.
उक्त व्यक्ति के कब्जे से पेश करने पर पुलिस ने दो जरकीन तथा दो पानी बाटल में भरी अवैध महुआ शराब 17000ml (17 ली0) कीमती 3400/- रूपये एवं शराब बनाने वाले आला जरा गैस स्लेण्डर, गैस चुल्हा एल्युमिनियम की तीन गंजियां, प्लास्टिक ड्रम तथा आरोपी के पास एक टच स्क्रीन vivo कंपनी की मोबाईल सहित जुमला कीमती 14400/- रूपये का मिलने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है.