
मार्च में होगी मोबाइल की बरसात, देखिए लिस्ट कौन-कौन से मोबाइल हो रहे हैं लांच.
अगर आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है...दरअसल मार्च में कई कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स लांच करने जा रही है. सैमसंग अपने 3 नए स्मार्टफोन्स लांच करने जा रहा है. नथिंग भी इस लिस्ट में शामिल है.
मार्च में लांच होने वाले मोबाइल
Samsung Galaxy A56 5G
लांच डेट- 2 मार्च
सैमसंग गैलेक्सी A56 5G फोन 2 मार्च को लांच होगा. जिसकी कीमत 41,999 रुपए (8GB+128GB) से शुरू होकर 47,999 रुपए
(12GB+256GB) तक जा सकती है. बात करे इसके फीचर की तो इसमें Exynos 1580 प्रोसेसर पर लांच किया जा सकता है...पावर बैकअप के लिए 5000 mah battery के साथ 45W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है...इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर के साथ 12 MP+5MP लेंस और फ्रंट पर 12MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है..ये सैमसंग फोन एल्युमीनियम फ्रेम पर लाया जा सकता है. जिसमें Dynamic Amoled डिस्प्ले दी जा सकती है.
मार्च में लांच होने वाले अन्य फोन
Samsung Galaxy A36 5G
Xiaomi 15
Xiaomi 15 Ultra
POCO M7 5G
Nothing Phone (3a)
Nothing Phone (3a) Pro
Tecno Camon 40 Premier
Tecno Camon 40 और 40 Pro
Vivo T4x 5G
iQOO Neo 10R
Honor X9c
Tecno Pova Curve 5G