news-details

बसना : लड़की को शादी क्यों कर दिए कहकर माँ बेटे से मारपीट

बसना थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेडाभा में एक व्यक्ति ने लड़की को शादी क्यों कर दिए कहकर माँ बेटे से मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.  

ग्राम बड़ेडाभा निवासी विजय लाल बारीक 27 फरवरी 2025 को रात्रि के समय अपने पुराना घर से निर्माणाधीन मकान रखवाली करने के लिये अपनी मां के साथ जा रहा था, इसी दौरान रात्रि 09:00 बजे के आसपास निर्माणाधीन मकान के पास ग्राम बड़ेडाभा के निलाम्बर बारीक ऊर्फ पकलू उन्हें आकर बोला कि तुम लोग अपने लड़की को पिन्टू कोसरिया के साथ शादी क्यों कर दिये हो, तथा ऐसा कहकर विजय और उसकी मां को मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करने लगा.

जिसे गाली गलौच करने से मना करने पर‍ निलाम्बर गुस्से में आकर पड़े हुये लोहे का चाकूनुमा वस्तु से विजय को वार कर दिया, जिससे उसे चोट लगा है तब विजय की मां लछन बारीक बीच बचाव करने आई तो उसे भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुये धक्का देकर गिरा दिया और पास पड़े हुये लकड़ी से मारपीट किया, तथा दोनों को जान से मारने की धमकी दिया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें