
महासमुंद : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च को
तैयारी के संबंध में जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों की बैंठक
माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मंशानुरूप आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी दिनांक 8 मार्च 2024 दिन शनिवार को जिला एवं समस्त तालुका स्थित न्यायालयों में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने विज्ञप्ति में बताया कि आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं तथा प्री-लिटिगेशन प्रस्तुत करने वाले विभागों के अधिकारियों की बैंठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायालयों द्वारा जो प्रकरण चिन्हांकित किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आंकडों का अवलोकन भी किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों कों निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगोंं के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले पक्षकारों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा जनमानस को प्रदान किए जाने वाले श्रम विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी तथा श्रम पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।