news-details

कोमाखान : ओडिशा निर्मित 50 लीटर महुआ शराब जप्त.

कोमाखान पुलिस ने 4 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर 01 व्यक्ति को खुर्सीपार तालाब पार किनारे बबूल पेड़ के पास शराब बिक्री करते हुए पकड़ा है, आरोपी का नाम कमलेश साहू पिता नारायण लाल साहू उम्र 23 साल, खुर्सीपार का निवासी बताया गया है. जिसके कब्जे से दो जुट की खाखी रंग की बोरी में भरकर रखे एक जुट बोरी के अंदर 130 पाउच व दूसरी जुट की बोरी में 120 पाउच हिरण छाप ओडिशा राज्य निर्मित शराब प्रत्येक पाउच 200, 200 एम एल भरी हुई जुमला 250 पाउच 50 लीटर (50000ML) कीमती 10,000 रूपये, बिक्री रकम नगदी 380 रूपये कुल जुमला कीमती 10380 रूपये जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें