
बाइक सवार युवक को कुचल कर ट्रेलर चालक फरार, युवक की मौके पर ही हुई मौत.
बिलासपुर: बिलासपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कूचल दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की जानकारी देते हुए टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि, मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली.रायपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर मस्तूरी की ओर जा रहा था. धूमा और सिलपहरी बाइपास के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी.जिससे युवक का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के जेब से मिले मोबाइल पर कॉल कर परिजनों को इसकी सूचना दी.और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है पुलिस ट्रेलक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
अन्य सम्बंधित खबरें