
सहारा इंडिया वापस करने लगा निवेशकों को पैसा, रिफंड की पूरी जानकारी पढ़े
सहारा इंडिया कंपनी में अपने निवेश किए गए पैसे को वापस पाने के लिए अपना आवेदन जमा किया था तो अब आपको अपने रिफंड के स्टेटस को चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि अब निवेशकों का पैसा लौटाने की शुरुआत हो चुकी है।
इस प्रकार से हर उस व्यक्ति के पैसे वापस किए जाएंगे जिसने सहारा इंडिया कंपनी की कोऑपरेटिव सोसाइटीज में अपना पैसा जमा किया था। बताते चलें की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा रहा है। यही कारण है कि आपको सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस को जरूर जांचना चाहिए।
पर बहुत से लोगों को नहीं पता होता कि सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। तो आपको इसके लिए चिंता नहीं करनी है क्योंकि इसकी पूरी प्रक्रिया हम आज आपको बताने वाले हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सहारा इंडिया रिफंड स्थिति को जांच सकते हैं और इसके अलावा कुछ और उपयोगी जानकारी भी हम आपके साथ साझा करेंगे।
सर्वप्रथम हम आपको बता दें कि सहारा इंडिया रिफंड के माध्यम से ऐसे लोगों के पैसे को लौटाया जा रहा है जिनका पैसा सहारा की चार सहकारी समितियों में लगा हुआ है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद से ही सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल को शुरू किया गया है।
ऐसे में चरणबद्ध तरीके से पैसा वितरित किया जा रहा है। दरअसल जो छोटे निवेशक हैं इन्हें रिफंड प्राथमिक तौर पर मिल रहा है। इस समय 50 हजार रुपए तक लौटाने की प्रक्रिया आरंभ है। इस तरह से आवेदन देने वाले निवेशक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को आसानी के साथ जान सकते हैं।
सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक विवरण
जो निवेशक सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इनके पास इसे जांचने के लिए जरूरी विवरण होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने रिफंड की स्थिति को तभी जान पाएंगे जब आपके पास आपका आधार कार्ड का नंबर, सहारा इंडिया रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होगा।
दरअसल ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आधार और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इसलिए आप यदि अपने आवेदन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको इन सबको को याद रखना होगा ताकि आप बिना किसी समस्या के अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर पाएं।
सहारा इंडिया रिफंड
सहारा इंडिया रिफंड के अंतर्गत अब निवेशक अधिकतम 50000 रूपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस धनराशि पर 6% वार्षिक ब्याज दर भी प्रदान किया जाएगा। जो लोग अपने पैसे को वापस पाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन किसी भी एक प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
सहारा इंडिया रिफंड की जानकारी
यदि अभी तक आपको सहारा इंडिया कंपनी की तरफ से आपके निवेश किए गए पैसे को वापस नहीं किया गया है, तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि आपने अपना रजिस्ट्रेशन सही किया है या नहीं।
रजिस्ट्रेशन अगर सही है तो इसके बाद अपने रिफंड क्लेम के स्टेटस को चेक करना है। आपका दावा यदि रद्द किया गया है तो आपको इसका कारण जानने के बाद दोबारा से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके लिए आपको अपने आवेदन में सारे जरूरी सुधार करने होंगे।
इस प्रकार से यदि सब कुछ सही होता है तो ऐसे में फिर आपको 45 दिन के अंदर आपके निवेश किए गए पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको आपका पैसा तभी मिल पाएगा जब आपने पंजीकरण सही से किया होगा।
सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आप अपने रिफंड के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक के बाद एक निम्नलिखित बताए गए तरीके को दोहराना है –
सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस हेतु सबसे शुरुआत में आपको इसकी वेबसाइट पर चले जाना है।
अब होम पेज पर आपको डिपॉजिट लॉगिन का एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसे क्लिक करना है।
इस प्रकार से आपके सामने एक दूसरा नया पेज आएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी।
अब आपको यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर को आपने दर्ज करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आपको ओटीपी सत्यापन को पूरा करना है।
इसके बाद सहारा इंडिया रिफंड की स्थिति आपके डैशबोर्ड पर आपको दिखाई देगी जिसे आप चेक कर सकते हैं।