
सरायपाली : सांसद की उपस्थिति में जन औषधि दिवस मनाया गया
महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी की उपस्थिति में तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी ए के कोसरिया , खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में जन औषधि केंद्र दिवस मनाया गया जिसमें सांसद महोदय द्वारा ब्रांडेड दवाई एवं जेनेरिक दवाई के मूल्य के अंतर को सूचीबद्ध कर मरीज के लिए डिस्प्ले करने हेतु कहा गया तथा उपस्थित मरीज, स्टॉफ व मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाई की मुकाबले 70% तक की सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण होता है इसकी जानकारी ग्रामीण स्तर के सभी लोगों को होना चाहिए जिसमें मितानिनो को अहम भूमिका अदा किया जाना है जन औषधि केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली कैंपस में है जिसका लाभ सभी को उठाना है सांसद महोदया के द्वारा ओपीडी, एक्सरे कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया उपरोक्त जानकारी टी आर धृतलहरे मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग ने दी