
बसना : सुरंगी नाला के पास नाला के पास बोलेरो की ठोकर से बाइक चालक की मौत, मामला दर्ज.
पारिवारिक काम से घर लौटते समय सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, घटना बसना थाना क्षेत्र की है. जिसमे पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के ख़िलाफ धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च 2025 को ग्राम छुवालीपतेरा निवासी उमाशंकर अजय अपने मोटर सायकल पलसर क्रमांक CG06GU8781 में पारिवारिक काम से ग्राम जटेसीरा थाना झारबंद ओडिशा गया था, जहाँ से वापस अपने गांव छुवालीपतेरा वापस आते समय परसकोल सुरंगी नाला के पास उसके साथ सड़क हादसा हो गया.
बताया गया कि गढ़फुलझर की ओर जा रही बोलेरो वाहन क्रमांक CG06GK0907 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर सामने से उमाशंकर अजय के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे वह मोटर सासकल सहित रोड में गिर गया और उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी.
घटना के बाद उमाशंकर को डायल 112 से सरकारी अस्पताल ईलाज हेतु लेकर गये, जहां डांक्टर द्वारा चेक कर उमाशंकर अजय की मृत्यु हो जाना बताया गया.