news-details

महासमुंद : बराती में शामिल होने गए युवक पर चाकू से कई जगह हमला, घटना स्थल में चाकू फेंककर भागा आरोपी.

महासमुंद थाना अंतर्गत लीला बांधा डबरी के, पचरी ग्राम झालखम्हनरिया में, बराती में शामिल होने गए एक युवक पर चाकू से कई जगह वार कर घायल कर दिया गया, और इसके बाद आरोपी घटना स्थल में चाकू फेंककर भाग गया.    

वार्ड नं 16 ग्राम जीवतरा निवासी खोलबाहरा साहू का लड़का आकाश साहू 5 मार्च 2025 को शाम करीब 5:30 बजे अपने दोस्त लोमेश साहू के साथ शादी कार्यक्रम के बराती में शामिल होने मोटर सायकल से गया था.

जहां से उसके और उसके दोस्ता लोमेश साहू के अगले दिन सुबह 07.00 बजे तक वापस नहीं आने के कारण खोलबाहर ने लोमेश साहू को फोन लगाकर पुछा कि बराती वापस आ गाये हैं, तुम लोग अभी तक वापस क्यों नही आये हो.

जिसपर लोमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं, आकाश साहू एवं ऐमन देवांगन रात्रि करीब 08.30 बजे शौच करने लीला बांधा डबरी ग्राम झालखम्ह रिया गये थे. जहां पूर्व से तीन लोग बैठकर आपस में गाली गलौच कर वाद विवाद कर रहे थे. जिसे ऐमन देवांगन पहचान कर तीनो का नाम रूपेंद्र साहू निवासी झालखम्ह रिया, तुसाल साहू निवासी बेंद्री एवं राहूल साहू निवासी भांठापारा,  तुमगांव बताया.

रात्रि करीबन 09.00 बजे ये तीनों गाली गुप्ताखर कर रहे थे जिसे देख सुनकर आकाश साहू तीनों लोगों को वाद विवाद एवं गाली होने से मना किया तो तीनों लोग एक राय होकर आकाश साहू को मां बहन की गाली गुप्तांर कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे.

जिसे देख सुनकर लोमेश और ऐमन देवांगन बीच बचाव करने लगे तो इस दौरान तुसाल साहू निवासी बेंद्री द्वारा अपने पास रखे चाकु निकालकर जान से मारने की धमकी देकर आकाश साहू के दायें और बायें पसली में मार दिया जिसके बाद खून निकलते देख कर वह चाकु को वहीं फेंक कर घटना स्थल से भाग गया.

इसके कुछ समय बाद डायल 112 आने पर आकाश साहू को लोमेश, त्रिलोकी साहू, लोमेश साहू और  गिरवर यादव ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद ले गये. वहां से डाक्टर द्वारा ईलाज बाद उचित ईलाज हेतु रायपुर रिफर करने पर लोमेश और त्रिलोकी साहू एवं गिरवर यादव घायल आकाश साहू को एम्बूलेंस से रायपुर ले जाकर मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कर ईलाज करा रहे हैं.

इसके बाद घटना की जानकारी आकाश के पिता खोलबाहरा को होने पर वह गांव का रंजन तिवारी के साथ मेकाहारा अस्पताल रायपुर पहूंचकर देखा तो उसका लड़का आकाश साहू घायल अवस्था में बेहोश था, जिसके दाहिने बायें पसली में ईलाज की पट्टी बंधा हुआ था जो अभी भी ईलाज के लिये मेकाहारा अस्पताल रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती है.

मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें