news-details

पिथौरा : शराब के नशे में दी घर को जेसीबी से तोड़ने की धमकी, मारपीट और गाली गलौच.

पिथौरा थाना के ग्राम लाखागढ में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने JCB लाकर घर तोड़ने की धमकी देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाखागढ़ निवासी अभिषेक कानूनगो को गोपू सिन्हा वासुदेव पारा निवासी ने दारू के नशे में आकर मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दिया.

बताया गया कि मारपीट के लगभग 08-10 दिन पहले एक ट्रेक्टर से सेट्रिंग सामान ले जाते हुए अभिषेक के घर के दीवाल में घसीटते हुए टक्कर हो गया था, जिसे अभिषेक ने ड्रायवर को देखकर चलाता नही है बोलकर बोला गया कि घर टूट जान से बनाकर देगा क्या, इसके बाद उसी बात को वही खत्म कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद 23 मार्च 2025 को शाम गोपू साहू दारू के नशे में आकर मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी और JCB लाकर तेरा घर भी तुडवा दूंगा बोलने लगा, तथा मां बहन की गंदी गंदी गाली दे रहा था.

मामले में अभिषेक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें