
सिंघोड़ा : सोलर सिस्टम का सामान चोरी, मामला दर्ज.
सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रूढा के गोठान से सोलर सिस्टम का सामान चोरी होने के संबंध मे पुलिस से शिकायत की गई है, जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रूढा के गोठान मे क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पंप स्थापित किया गया था जिसमे से 8 नग (01) पेनल 32000 रूपये (02) केबल 200 मीटर, 2000 रूपये (03) कन्ट्रोलर 15000 रूपये, (04) पाईप 200 फीट, 4000 रूपये कुल योग 53000 तिरपन हजार रूपये का सामग्री को अज्ञात चोर द्वारा 14 नवम्बर 2024 की रात को चुरा लिया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें