news-details

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में एफएलएन-टीएलएम मेले का भव्य आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में एफ एल एन (फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी)टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का सफल आयोजन प्रधान पाठक शीला बिश्वास द्वारा किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शिक्षण को रुचिकर और प्रभावी बनाना था, जिससे प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल विकसित हो सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवनारायण दीवान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा)सतीश स्वरूप पटेल,संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल, ग्राम के सरपंच-पंच, शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण, पालकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मेले में छात्रों द्वारा विभिन्न रचनात्मक शिक्षण-सामग्री (टीएलएम) का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चार्ट, फ्लैशकार्ड, गणितीय उपकरण, खेल-आधारित शिक्षण सामग्री एवं अन्य रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं।
मेले का मुख्य आकर्षण माताओ द्वारा तैयार किया गया ‘जादुई पिटारा’ था। प्रत्येक बच्चे के लिए उनके अभिभावकों ने एक विशेष ‘जादुई पिटारा’ तैयार किया, जिसमें बच्चों के लिए रोचक शिक्षण सामग्री, खेल और गतिविधियाँ थीं। 

इस पहल ने न केवल बच्चों को सीखने के प्रति प्रेरित किया, बल्कि माता-पिता की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की। 

मुख्य अतिथियों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि एफ एल एन मिशन के तहत इस प्रकार के आयोजन बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाने और शिक्षण को सरल एवं प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। 

इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों और सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।





अन्य सम्बंधित खबरें