
बसना : शराब के नशे में अपने पिता से गाली गलौच कर मारपीट, मामला दर्ज
बसना थाना अंतर्गत ग्राम जाड़ामुड़ा में एक पुत्र ने शराब के नशे में अपने पिता से गाली गलौच कर मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम जाड़ामुड़ा निवासी कपुरचंद प्रधान ने बताया कि तीन भाईयों वे वह सबसे छोटा है, उसके दो बड़े भाई संकिर्तन प्रधान व कीर्तन प्रधान है. 07 मार्च 2025 को रात्रि में खाना खाकर अपने कमरा में सो रहा थे. तभी रात्रि करीबन 10:00 बजे झगड़ा विवाद होने का आवाज आने पर कपुरचंद प्रधान उठा बाहर निकल कर देखा तो उसके बड़े भाई कीर्तन प्रधान के घर से आवाज आ रही थी, जहाँ जाकर देखा तो उसके बड़े भाई संकिर्तन प्रधान का लड़का हेमराज प्रधान शराब के नशा में कीर्तन प्रधान के घर आया हुआ था व कीर्तन प्रधान के घर वालों एवं अपने पिता संकिर्तन प्रधान के साथ गाली गलौच कर झगड़ा विवाद कर रहा था. जिसे कपूरचंद के द्वारा मना करने पर, उसे तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाला कहकर मां बहन कि गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे मोबाईल फोन से फेंक कर मारा, जिससे कपूचंद के सिर पर चोंट आकर खुन निकलने लगा.
झगडा विवाद व मारपीट करते कपूरचंद का भतीजा उमेश प्रधान, व गांव का विक्रम प्रधान देखे सुने है बाद में डायल 112 को फोन कर घटना के संबंध में जानकारी दी.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.