
बसना : अरेकेल उपसरपंच चुनाव में कल्याणी दुपेश देवांगन की जीत, शिवप्रसाद डडसेना को 5 वोट
बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरेकेल में उपसरपंच चुनाव में कल्याणी दुपेश देवांगन को बड़ी जीत मिली हैं, 17 वोट में से 12 वोट कल्याणी को मिले हैं, वही उनके प्रतिद्वंदी शिवप्रसाद डडसेना को सिर्फ 5 वोट मिले हैं. जीत मिलने पर नवनिर्वाचित उपसरपंच देवतुल्य जनता के समक्ष सर झूला कर आभार व्यक्त की हैं, साथ ही कहा गांव के विकास उनकी पहली प्राथमिकता होंगी, एवं जनता के हित करी योजनाओं को उन तक पहुँचाना, उनकी जिम्मेदारी होंगी.
अन्य सम्बंधित खबरें