news-details

कोमाखान : पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बिन्द्रावन में एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम बिन्द्रावन निवासी उमाशंकर पाडे ने बताया कि 08 मार्च 2025 को शाम करीबन 05:30 बजे के आसपास वह अपने साथी जीवन पाडे निवासी बिन्द्रावन और टुमन पाडे निवासी पतेरापाली के साथ मोटरसायकल से सामान खरीदने ग्राम नर्रा गया था, जहां पर पुरानी बात रंजिश को लेकर आनंद टंडन के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट किया है एवं जान से मारने की धमकी दिया. जिससे उमाशंकर के मुंह, नाक से खून निकलने लगा.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें