
सरायपाली : क्वींस ग्रुप द्वारा महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
क्वींस ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16 मार्च 2025 को रामचंडी भवन झिलमिला में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं समाज में उनके भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चातुरी डिग्री लाल नंद विधायक सरायपाली, विशिष्ट अतिथि सरला कोसरिया राज्य महिला आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ,पूजा तिवारी जनपद सदस्य सरायपाली महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ,सुश्री दुर्गा सागर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,डॉ संध्या भोई प्रोफेसर, अहिल्या बहन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ,सरिता साहू प्रदेश संयोजिका विद्या भारती, ब्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली, पुष्प लता चौहान एवं अन्य अतिथि गण मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत टेशू के पुष्प गुच्छ से एवं तुलसी चौरा का प्रतीक चिह्न और श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।
क्वींस ग्रुप का उद्देश्यश्य एवं किये गये कार्यों का प्रतिवेदन पठन किया गया।विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला साथियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में खेमिन साहू महासमुंद ,ज्योति शुक्ला पिथौरा, वासना पटेल बागबाहरा ,मीना सहारे बसना ,सिंधु प्रधान सरायपाली , स्वास्थ्य विभाग से पेमिन ठाकुर, सुरक्षा विभाग से हिमाद्री देवता, महिला बाल विकास विभाग से सहोदर बंजारे, सफाई कर्मी सविता माली, खेल के क्षेत्र में योगिता प्रधान को सम्मानित किया गया ।
विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया नृत्य में प्रथम स्थान यामिनी एवं हिना, द्वितीय स्थान गौरी बग्गा, कैटवॉक में प्रथम स्थान सुरभि पुरोहित एवं द्वितीय स्थान खेमीन साहू ,हिमानी प्रधान ,छत्तीसगढ़ी ब्यंजन में प्रथम स्थान अमूल्य साहू द्वितीय स्थान गौरी बग्गा एवं हेमा भारती ,तृतीय स्थान वंदिता बोहिदार , हेयर स्टाइल में प्रथम स्थान जागृति बग्गा, द्वितीय स्थान गौरी बग्गा, गीत में वर्षा नंद प्रथम रही। चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को भी सम्मानित किया गया । वार्ड नंबर 10 से दिव्या सेन ,वार्ड नंबर 7 से सविता जायसवाल, जनपद सदस्य अनीता पटेल एवं पूजा तिवारी को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम से प्रेरित होकर चार नए सदस्य अनुपमा मांझी ,योगिता प्रधान ,वर्षा नंद, वंदिता बोहिदार ने क्वींस ग्रुप में सदस्यता ग्रहण की । यह कार्यक्रम शहर के अलग-अलग मोहल्ले में करके प्रत्येक मोहल्ले के महिलाओं को अवसर प्रदान करते है। मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को जागृत होने एवं आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में क्वींस ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की खूब सराहना की। कार्यक्रम से प्रेरित होकर पूजा तिवारी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सहयोग राशि क्वींस ग्रुप को प्रदान किया। अंत में सबने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया।