news-details

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा.

बिलासपुर के सीपत क्षेत्र की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि, उन्होंने गांव के लोगों से 51.87 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

दोनों ने लोगों को लोन दिलाने का झांसा दिया. और लोन का पैसा खुद लेकर भाग गए. जिसके बाद पीड़ित लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. और बताया कि, गांव की कई महिलाओं को लोन दिलाने का लालच दिया. और फिर बैंकों से लोन पास कराया. लेकिन लोन की रकम खुद लेकर फरार हो गए. जब महिलाओं को ये बात पता चली तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम बनाई और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को सेंदरी बायपास, बिलासपुर से पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने ठगी करना कबूल किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने ठगी के पैसों से खरीदी गई चीजें अपने कब्जे में लीं.
साथ ही 30 ATM कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी, बैंकों की पासबुक और लोन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए है. पुलिस ने 21 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ऐसे लोगों से रहे सावधान
आजकल लोन दिलाने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी हो रही है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही अपने डॉक्यूमेंट्स किसी को भी देने से बचे.






अन्य सम्बंधित खबरें