news-details

महासमुंद : युवा संसद प्रतियोगिता में महासमुंद ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी वर्षा गजेंद्र

ज़िला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 2025 में “ एक देश - एक चुनाव : विकसित भारत की दिशा में उठता कदम “ विषय पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर में प्रो डॉ सच्चिदानंद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा सुनीता चंसोरिया,  शताब्दी पांडे,  गोवर्धन, गजपाल,  नेहरू युवा केंद्र के नोडल अर्पित तिवारी निर्णायक मंडल के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमे वर्षा गजेंद्र ने टॉप 10  में अपना 7 वाँ स्थान बनाकर राज्य के सबसे बड़े पंचायत विधान सभा, महासमुंद ज़िले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

ग़ौरतलब है कि वर्षा गजेंद्र बोरियाझार निवासी सेवानिवृत शिक्षक महादेव गजेंद्र की पोती व योगेश गजेंद्र की पुत्री है,  जो अभी ज़िले की अग्रणी महाविद्यालय,  शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में बी.ए. अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा है ।


वर्षा ने महाविद्यालय में कार्यरत व्याख्याता विजय कुमार मिर्चे के मार्गदर्शन में माय भारत पोर्टल में अपना पंजीयन कर ज़िला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिये अपना एक मिनट का वीडियो डाला था जिस आधार पर ज़िले के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई ।

पश्चात पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर में आयोजित ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में 7वाँ स्थान बना कर राज्य स्तर के लिये चुनी गई है । अब आगामी दिनांक को छत्तीसगढ़ के विधान सभा में आयोजित युवा संसद में भाग लेंगी ।

वर्षा गजेंद्र के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो करुणा दूबे सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएँ प्रेषित किए है ।





अन्य सम्बंधित खबरें