
खल्लारी थाना क्षेत्र में हुये मोटर सायकल की चोरी खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार.
महासमुंद पुलिस ने खल्लारी थाना क्षेत्र में हुये मोटर सायकल की चोरी खुलासा किया है, पुलिस ने खल्लारी मार्केट से मोटर सायकल की चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को गिरफ्तार भी किया है. इन आरोपीयों के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल कीमती 25000 रूपये बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च 2025 को कृष्णा साहू निवासी ग्राम खल्लारी ने थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह समान खरीदने के लिए अपने मोटर सायकल से खल्लारी आया और मोटरसायकल को गुप्ता किराना स्टोर्स के सामने खड़ी कर लाक किया और गुप्ता किराना स्टोर्स वाले मनहरण गुप्ता के घर में बैठा था.
इसके बाद शाम करीबन 07.30 बजे घर से निकलकर देखा तो वहां मोटर सायकल नही था, जिसका आसपास पता तलाश करने पर नही मिलने से उसने थाना खल्लारी में इसकी शिकायत की जिसपर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया.
इस मामले पर साइबर सेल और थाना खल्लारी की संयुक्त कार्यवाही में विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा मोटर सायकल के संबंध में 02 संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम राजू यादव पिता नानुक यादव उम्र 35 साल, संतोषी पारा भीमखोज तथा सुनील चंद्राकार पिता बलभद्र चंद्राकार उम्र 32 साल, बाजार पारा खरियार रोड उड़ीसा निवासी होना बताया.
पुलिस के द्वारा इनसे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये, पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीएस 8809 किमती करीबन 25000 रूपये जप्त कर थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई.