
महासमुंद : विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नेहरु युवा केंद्र महासमुंद ( युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार ) एवं विकास आशा सेवा संस्था के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पतेरापाली बागबाहरा में विश्व जल दिवस कार्यक्रम अयोजन किया गया l सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच पद्मिनी बान्धे उपस्थित रहे l
उन्होंने कहा कि जल का सुरक्षित करें और बचाव करें l जल का महत्व और परिवर्तन चाहिए, हम संकल्प लें कि आज से जल का बचाव एव सही उपयोग करें l विकास आशा सेवा संस्था से पूजा शर्मा जी ने कहा पानी की रोज उपयोग हो रहा है लेकिन बचत नहीं हो रहा है उसके लिए हम अपने घर में सोखता गड्ढा बनवाना चाहेये l
नेहरू युवा केंद्र से अशोक चक्रधारी ने विश्व जल दिवस के कार्यक्रम के बारे में बताया गया और जागरूक किया गया l डुमार सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में वार्ड 17 पंच रोहित कुमार ,श्रीमती ललिता, नेहरू युवा केन्द्र से रमेश मार्कंडेय, केशव चेलक उपस्थित रहे l