
महिला डॉक्टर ने मांगा रिश्वत, परिजनों ने सिविल सर्जन से की शिकायत.
बिलासपुर: बिलासपुर के जिला अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एक महिला डॉक्टर का महिला से इलाज के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है.
डॉक्टर का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में महिला डॉक्टर कहती हुई सुनाई दे रही है कि, 2 हजार में अबॉर्शन नहीं होता. डॉक्टर को धोखा दोगे तो नरक में जाओगे.
वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही डॉक्टर के एमटीपी
(गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी है.
मरीज के परिजनों ने लगाया रुपए मांगने का आरोप
मरीज का आरोप है कि, इलाज के नाम पर डॉ.वंदना ने 6 हजार रुपए की मांग की. परिजन ने उसे 2 हजार रुपए दिए. बाकी के 4 हजार रुपए नहीं दिए जाने पर वे रोज फोन कर महिला और उनके परिजन को परेशान करने लगी. और महिला को फोन पर सुनाने लगी. जिसके बाद परेशान होकर परिजन ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की है.
अस्पताल के डॉक्टर का इस तरह से मरीज से रुपए मांगना निंदनीय है. इलाज के लिए आए मरीज से ऐसा व्यवहार करना सहीं नहीं है.