news-details

बागबाहरा : रोड के पास गढ्ढे में मोटर सायकल के आ जाने से पीछे बैठे व्यक्ति की गिरकर हुई मौत.

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम गांजर और मुनगासेर के बीच रोड के पास गढ्ढे में मोटर सायकल के आ जाने से उसमे पीछे बैठे व्यक्ति की मौत गिरकर हो गई, जिसकी मर्ग जाँच पर पुलिस ने अपराध कायम किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेढीनारा निवासी महेन्द्र दीवान 13 फरवरी 2025 को अपने ससुराल ग्राम गबौद अपने पत्नि तोषण बाई दीवान के साथ शादी कार्यक्रम में गया था, जहाँ 16 फरवरी 2025 को शादी संपन्न होने बाद वह अपने गांव टेढीनारा में अपने परिवार के घर छट्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपने साला नंदकुमार के मोटर सायकल क्र CG 06 HB 8941 को मांग कर अपनी पत्नि एवं साला नंदकुमार दीवान को बस में जाना कहते हुए अपने साढू के लड़का संतुराम दीवान के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 8941 के पीछे बैठकर वापस अपने गांव टेढीनारा आ रहा था.

इसी दौरान मोटर सायकल को संतुराम दीवान द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाने पर ग्राम गांजर और मुनगासेर के बीच रोड के पास गढ्ढे में मोटर सायकल आ जाने से पीछे बैठा महेन्द्र दीवान मोटर सायकल से उछल कर नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में चोंट लगकर खुन बहने लगा.

इसके बाद डायल 112 के माध्यम से महेन्द्र दीवान को उसके परिजनो द्वारा सीएचसी बागबाहरा में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया गया था जहाँ 16 फरवरी 2025 को ही रात्रि करीबन 11:55 बजे महेन्द्र दीवान की मौत हो गई.

पुलिस ने संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी मोटर सायकल प्लेटिना क्र CG 06 HB 8941 का चालक संतुराम दीवान पिता पुनाराम दीवान उम्र 34 वर्ष निवासी नवागांव के खिलाफ अपराध धारा 106 (1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें