
बसना : शौच करके वापस घर आ रहे व्यक्ति की रोड़ क्रास करने के दौरान मौत.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम साल्हेतराई में शौच करके वापस घर आ रहे व्यक्ति की रोड़ क्रास करने के लिए खडें रहने के दौरान मोटर सायकल की ठोकर से मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2025 को ग्राम साल्हेतराई निवासी कुष्टो भोई उम्र 63 वर्ष शौच कर वापस घर आ रहा था, इसी दौरान NH 53 रोड़ क्रास करने के लिए खडें रहने के दौरान मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GA 8843 का चालक अरूण निवासी रेमड़ा के द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पुर्वक चलाकर कुष्टो भोई को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके दोनो पैर, सिर, चेहरा, कमर, हाथ में चोंट लगने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया गया.
मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर मोटर सायकल HF डिलक्स क्र CG06GA8843 का चालक अरूण निवासी रेमड़ा थाना बसना का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का पाये जाने से आरोपी मोटर सायकल चालक आरोपी अरूण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.