news-details

महासमुंद : ट्रक ने पीछे खड़ी मोटर सायकल को ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त.

महासमुंद थाना अंतर्गत बिरकोनी में एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक अपने ट्रक को रिवर्स करते हुए पीछे खड़ी मोटर सायकल को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नयापारा अछरीडीह देवराज लहरी 23 मार्च 2025 को अपने बड़े भाई अर्जुन लहरी के साथ अपने मोटर सायकल CG 04 PQ 6766 पल्सर में प्रात: घर से निकलकर आरंग सामान खरीदने जा रहा था. तथा जाते समय NH53 बिरकोनी एचपी पेट्रोल पंप के सामने रवि चाय दुकान के पास करीब 8:20 बजे मोटर सायकल को खड़ी कर चाय पी रहा था, उसी समय रोड़ किनारे खड़ी टाटा ट्रक 10 चक्का क्रमांक OD 05 Q 0275 का चालक अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से रिवर्स करते पीछे खड़ी मोटर सायकल CG 04 PQ 6766 पल्सर को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया मोटर सायकल क्षतिग्रस्ता हो गया है. यदि कोई व्यक्ति पीछे रहता तो मानव जीवन को संकटापन उत्पन्न हो जाता.

घटना के बाद देवराज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें