news-details

महासमुंद : दामाद ने ईंट से वार कर किया लहुलुहान.

महासमुंद के नयापारा में एक महिला पर उसके दामाद ने ईंट से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.  

वार्ड नं 08 नयापारा, महासमुंद निवासी ईश्वरी सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार में बच्चे व मां सावित्री सोनी के साथ किराये के मकान में नयापारा में रहती है, जिसकी मां सावित्री प्रतिदिन घरेलू काम करने रेल्वे फाटक के पास प्रात: 06:30 बजे जाती है. तथा 23 मार्च 2025 को प्रतिदिन की तरह सावित्री सोनी जब सुबह 06:30 बजे घर से काम के लिये निकली तो ईश्वरी रविवार को छुट्टी होने से काम पर नहीं गयी थी, घर पर थी.

तभी करीब 11 बजे ईश्वरी को उसका बेटा आकर बताया कि नानी को मौसा हेमू मार दिया है जिसे डायल 112 जिला अस्पकताल लेकर गये हैं, तब मैं सूचना पाकर ईश्वरी जिला अस्पताल जाकर देखी तो उसकी मां सावित्री अस्‍पताल में भर्ती थी, जिसके सिर के बायें तरफ चोंट लगकर खून निकला था, तथा दाहिने हाथ में चोंट लगा था.

तब ईश्वरी अपनी मां से पुछताछ की, जिसपर सावित्री बतायी कि जब वह घरेलू काम कर वापस 11.00 बजे लालवानी गली तरफ से आ रही थी तभी लोहानी बिल्डिंग के पास उसका दामाद हेमू पटेल आया और मेरी पत्नि को छुपाकर रखे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मार दूंगा कहकर वही पर पडे ईंटा के टूकडा से मारपीट किया, जिससे सावित्री के सिर से खून निकलने लगा, तथा हाथ मे चोंट लगा. इसके बाद सावित्री  गिर गयी तब वहां पर उ‍पस्थित लोग देखकर 112 डायल को सूचना दिया, सूचना देने पर हेमू पटेल वहां से भाग गया. घटना को वहां पर उपस्थित लोग देखे सुने एवं बीच बचाव किये, तथा 112 डायल आने पर उसे जिला अस्पताल महासमुंद में लाकर भर्ती किये जो अब उपचार करा रहीं है.

मामले में पुलिस को शिकायत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें