
महासमुंद : नहीं रूका तो मोटर सायकल से खींच कर गिरा दिया, और की मारपीट
महासमुंद के मलेरिया आफिस के पास अपने मोटर सायकल से जा रहे एक व्यक्ति को रुकवाने पर नहीं रुकने से उसे मोटर सायकल से खींच कर गिरा दिया गया, और मारपीट की गई.
वार्ड क्रमांक 18 गुडरूपारा शिव चौक महासमुंद निवासी रिंकू साहू ने बताया कि 24 मार्च 2025 को वह रेती गिट्टी का आर्डर लेने बरोंडा चौक तरफ जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह मलेरिया आफिस के पास करीब 10:30 बजे पहुंचा तो उसी समय मलेरिया आफिस के पास रहने वाला आयुष यादव उसे देखकर रूकवाया.
जिसपर रिंकू नहीं रूका तो आयुष यादव उसके मोटर सायकल को खींच कर गिरा दिया, जिससे रिंकू भी वही पर गिर गया, इसके बाद आयुष यादव रिंकू को पुरानी रंजीश की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ व हाथ में पहने कड़ा से मारपीट किया.
मारपीट से रिंकू के सिर में चोट लगा है, घटना के बाद रिंकू भाग कर बरौंडा चौक दुध डेयरी अपने भैया के पास चला गया, मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें