news-details

सरायपाली : बगईजोर में सेल्स मेन के मोटरसायकल को मारी ठोकर, गंभीर रूप से हुआ घायल

सरायपाली के ग्राम बगईजोर में एक मोटरसायकल चालक ने सोसायटी के सेल्स मेन के मोटरसायकल को ठोकर मार दी, जिसके बाद उसे भंवरपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत ज्यादा ख़राब होने से उसे बसना लाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केन्दुढार निवासी व सोसायटी में सेल्स मेन के पद पर पदस्थ भवानीदास मानिकपुरी 02 मार्च 2025 को सरायपाली से अपने दोस्त प्रमोद के घर ग्राम बगईजोर से मिलकर अपने घर वापस आ रहा था. जिसके साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GK 4164 सुपर पर गांव के मधुसूदन साहू तथा खीरसागर डडसेना बैठे थे.

इसके बाद रात्रि लगभग 08:30 बजे ग्राम बगईजोर में बालसी की तरफ मेन रोड से ग्राम बगईजोर का नरेन्द्र साहू अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GN 0619 से आ रहा था जो अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर भवानीदास के मोटर सायकल में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे भवानीदास वहीं गिर पड़ा उसके चेहरा, सिर में बहुत चोंट लगी.

इसके बाद उसे भंवरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहाँ उसकी हालात ज्यादा खराब होने पर बसना के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को पुरूषोत्तम दास,  तथा गांव के मोहनलाल चौहान तथा रोहित साहू देखे हैं व जानते हैं. घटना से मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है जो चलने लायक नही है. मोटर सायकल पर पीछे बैठे व्यक्ति मधुसूदन साहू तथा खीरसागर को कोई चोंट नही लगी है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें