news-details

सांकरा : पैतृक कृषि भूमि को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई से मारपीट.

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम बारीकपाली में पैतृक कृषि भूमि को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ग्राम बारीकपाली निवासी घुरउ साव पिता पितरू साव उम्र 48 साल ने बताया कि वे लोग 8 भाई बहन है जिसमें से घुरउ सबसे बड़ा है. इनका कुल 04 एकड़ पैतृक कृषि भूमि है जो सम्मिलित कृषि भूमि है.

जमीन का रजिस्ट्री घुरउ साव के नाम से हुआ है जिस कारण उसका छोटा भाई महेन्द्र साव 22 मार्च 2025 को दोपहर करीबन 03.00 बजे पैतृक जमीन की बात को लेकर अपने बड़े भाई घुरउ से मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्काख एवं डंडा से मारपीट किया.

मारपीट करने से घुरउ के कमर, दोनों जांघ, पीठ, चेहरा में चोट लगकर दर्द हो रहा है, मारपीट को घर के आसपास के लोग देखे सुनें व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र साव के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें