
कोमाखान : कोसमर्रा रोड़ में अवैध शराब रेड कार्यवाही, पुलिस को देखकर मौके से फरार हुआ आरोपी
कोमाखान पुलिस ने 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर कोसमर्रा रोड़ में अवैध शराब की रेड कार्यवाही की, जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिला कि दो व्यक्ति कोसमर्रा रोड़ महुआ पेड़ के नीचे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर पुलिस कोसमर्रा रोड़ महुआ पेड के नीचे पहुंची जहां पर दो व्यक्ति खड़े थे जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया एवं एक व्यक्ति शिवेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 21 साल, खुर्सीपार थाना कोमाखान का रहने वाला पकड़ा गया.
जिसके कब्जे से पुलिस ने एक लाल पीला रंग की प्लास्टिक झोला के अंदर एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की जरकीन मे 05 लीटर (5000 ML) भरा हुआ हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये एवं 06 पाउच प्लास्टिक की पालिथिन मे भरा हुआ प्रत्येक पाउच में 200, 200 ML भरा हुआ जुमला 1.200 लीटर (1200 ML) कीमती 240 रूपये, एक लाल पीला रंग की प्लास्टिक झोला के अंदर 34 पाउच जेब्रा झाप ओडिसा राज्य निर्मित प्रत्येक पाउच में 200, 200 ML भरी हुई जुमला 6.800 लीटर (6800 ML) कीमती 2040 रूपये जुमला 13 लीटर (13000 ML ) जुमला कीमती 3280 रूपये को बिक्री करने वास्ते ग्राहक की तलाश करते पाये जाने पर उक्त शराब को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.