
तुमगांव : नशे की हालत में पिता-पुत्र से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम मालीडीह में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में पिता-पुत्र से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम मालीडीह निवासी पवन अजगर ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च 2025 के दोपहर करीब 2:30 बजे वह घर के बाहर फोन से अपनी लड़की से बात कर रहा था, इसी दौरान मोहल्ले का ओमप्रकाश असगर नशे के हालत में पवन के घर के पास आया और उसे मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए अपने हाथ में रखे स्टील गिलास से मारा. जिसे मारपीट से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा.
इसी बीच पवन का लड़का विजय अजगर आया और बीच बचाव किया तो उसे भी ओमप्रकाश असगर गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे दोनों को चोट लगकर दर्द हो रहा है.
मारपीट लड़ाई-झगड़ा के समय गांव के श्याम लाल असगर, राजेश असगर घटना को देखे सुने है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.