
तुमगांव : घर घुसकर एक बुजुर्ग से मारपीट, बीच बचाव करने आई बहु के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी
तुमगांव थाना अंतर्गत सिरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम अमलोर में एक व्यक्ति ने घर घुसकर एक बुजुर्ग से मारपीट कर बीच बचाव करने आई उसकी बहु के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम अमलोर निवासी प्यारेलाल विक्रांत पाण्डे ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च 2025 को शाम करीब 7 बजे वह कबीर साहेब का घर में आरती कर रहा था, उसी समय गांव का राजाराम ध्रुव पिता सियाराम ध्रुव उम्र करीब 25 वर्ष अचानक आया और घर के बाहर के दरवाजे में लात मार दिया. जिसे प्यारेलाल ने दरवाजा में लात मार रहा है बोला तो, वह बोला कि तू मेरा बिगाड़ रहा है नुकसान कर रहा है. तो प्यारेलाल ने क्या बिगाड रहा हूं बोला तो मां बहन की अश्लील गाली देते हुए दाहिने गाल में एक थप्पड मार दिया. जिसे प्यारेलाल की बहु बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गंदी गंदी गाली गलौच किया एवं मुझे जान सहित मारने की धमकी दिया. घटना को गांव के अन्य आदमी देखे है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा – 296, 115(2), 351(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें