
तेन्दूकोना : महिला और उसके पति से मारपीट, मामला दर्ज.
तेन्दूकोना थाने में एक महिला ने अपने एक अपने पति के साथ हुए मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.
पद्मा मानिकपुरी पति खेमराज मानिकपुरी तेन्दुकोना निवासी ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च 2025 को सुबह 07:00 बजे वह गली में ब्रश लगा रही थी उसी समय रमाकांत गोस्वामी अपनी पत्नि को गाली गलौच मारपीट कर रहा था, जिसे पदमा एवं उसके पति द्वारा गाली गलौच को मना करने समझाने पर उल्टा वह पद्मा से गाली गलौच किया एवं थप्पड मारने लगा, जिसे पद्मा का पति को छुड़ाने आया तो उसके गले को दबाने लगा.
पद्मा ने बताया कि रमाकांत द्वारा रोज प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा करते रहता है, एवं जान से मारने हेतु धमकी देता रहता है. जिससे सारे मुहल्लेवासी डर से जी रहे हैं.
मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296,115(2),351(2) BNS का घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.