news-details

तेन्दूकोना : आम पेड़ के नीचे महुआ शराब की बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार.

तेन्दूकोना पुलिस ने 24 मार्च 2025 को मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को खेत में आम पेड़ के नीचे ग्राम घोघरा में अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा है. 

आरोपी का नाम गौरसिंग ठाकुर ग्राम घोघरा का रहने वाला बताया गया है, जिसके कब्जे से एक पीले रंग के जरिकेन में रखा हुआ अवैध महुआ शराब करीबन 04 लीटर कीमती करीबन 800 रूपये, एक सफेद रंग के जरिकेन में रखा हुआ अवैध महुआ शराब करीबन 03 लीटर कीमती करीबन 600 रूपये जुमला शराब 7 लीटर कीमती करीबन 1400 रूपये तथा बिक्री रकम 100 रूपये मिलने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें