news-details

संवेदना-2 मोक्षदा विश्व रिकॉर्ड रक्तदान शिविर, बसना

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) एवं नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) द्वारा देश के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के सम्मान में बलिदान दिवस के अवसर पर 16 से 30 मार्च 2025 तक संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर इन बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रहीं हैं। निफ़ा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गोवा समन्वयक डॉ प्रियंका बिस्सा ने जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों एवं 800 जिलों में विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयासों व सहयोग से 2400 रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए 150000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे विश्व रिकॉर्ड इंग्लैण्ड में भी दर्ज किया गया हैं । पूर्व में निफ़ा द्वारा 6 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये गये है ।

महासमुंद की निफ़ा कॉर्डिनेटर गीतांजलि पंकज कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और हम समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए हमेशा प्रयासरत है । इस शिविर में निफ़ा द्वारा रक्तदानियों को देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। आयोजक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, उन्नति शाखा के सहयोग से 2 अप्रैल को अग्रसेन भवन में आयोजित की जाएगी। जिसमें विनीता अग्रवाल ,रीना अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,सपना अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल एवम् टीम मिलकर सहयोग करेंगे। सरिता दानी , शरण दास एवं टीचर ग्रुप की मदद से शिविर को सफल बनाने की पहल है।

जानता से अपील : रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे आप दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं, मानव धर्म में सहयोग करें। यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है, जिससे आप कैंसर, रक्त विकारों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकते हैं । आप सभी संवेदना अभियान में रक्तदान करें व रक्तदान शिविर का आयोजन करें।

कृपया रक्त दान शिविर में आकर जरूरत मंद लोगों की मदद करें!

स्थान-अग्रसेन भवन, बसना!

दिनांक - 02/04/2025





अन्य सम्बंधित खबरें