news-details

सरायपाली : पिकअप वाहन की जोरदार ठोकर से मौके पर हुई युवक की मौत

सरायपाली के नीजी अस्पताल से अपने भाई का इलाज करवाकर वापस घर लौट रहे एक युवक की पिकअप वाहन की जोरदार ठोकर से मौके पर मौत हो गई. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार भंवरपुर थाना बसना निवासी तरूण चौहान 24 मार्च 2025 को अपने गांव के खगेश्वर पटेल, रोहिदास चौहान, तथा भाई तोकेश चौहान के साथ सरायपाली अपने अपने साधन से छोटे भोई गजेन्द्र चौहान का ईलाज कराने आया था. जहां से वापस जाते समय शाम करीब 4:30 बजे ग्राम उमरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने, भंवरपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक CG 06 HA 2300 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तोकेश चौहान के मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AD  2161 में जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे तोकेश वहीं गिर गया, सिर, दोनो हाथ, दोनो पैर, सीना में गंभीर चोंट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

इसके बाद तोकेश को उसके भाई एवं अन्य लोगो ने सरायपाली सामुदायिक अस्पताल लेकर आये जहां पर डाक्टर ने मौत होना बताया.

इस घटना में मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AD 2161 क्षतिग्रस्त हो गई, तथा आरोपी अपने क्षतिग्रस्त पिकअप क्रमांक CG 06 HA 2300 को घटनास्थल के आगे कनकेवा स्कूल के पास गली में छोड़ दिया.

घटना को खगेश्वर पटेल, रोहिदास चौहान, बाबूलाल चौहान व गांव के कुछ लोग देखे हैं.

मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें