news-details

सरायपाली : 5 लाख 50 हजार का सामान लोड करके रायपुर जा रहा चालक हुआ लापता.

सरायपाली के एक फर्म से करीब 5 लाख 50 हजार का सामान लोड करके रायपुर ले जा रहा चालक बीच से कहीं लापता हो गया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

फर्म पिचोपिया एण्ड संस सरायपाली के प्रोपराईटर पवन कुमार अग्रवाल, उम्र 44 वर्ष ने पुलिस को बताया कि, उसे रायपुर के भारव्दाज ट्रांसपोर्ट से कोडा के लिए फोन आया, और उसके द्वारा भेजा गया गाड़ी क्रमांक CG 11 BP 8490 में उक्त कोडा को लोड कर देने कहा गया.

जिसपर पवन ने गाड़ी आने पर पालिस कोडा 19 टन 270 वजन कीमत 5 लाख 54 हजार चार सौ रूपये का लोड करवाया गया. जिसका चालक 04 मार्च 2025 को बलोदिया राईस मिल के गोदाम में आया जो कि समय का अभाव के कारण 5 मार्च 2025 को माल लोड किया गया.

तब पवन के द्वारा उससे 4 मार्च 2025 से 06 मार्च 2025 दोपहर 1:30 बजे तक बात हुई, इसके बाद चालक मोबाईल बन्द कर दिया एवं कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है.

पवन ने बताया कि अभी न तो उस वाहन का पता है और नही ही वाहन ले जाने वाले व्यक्ति की जानकारी हो पा रही है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 316(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें