
खल्लारी : पेड़ के महुआ को बीनने पर पुत्र ने वृद्धा माँ से की मारपीट.
खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम डूमरडीह में एक पुत्र ने अपनी वृद्धा माँ से पेड़ के महुआ को बीनने पर उसके साथ डंडे से मारपीट कर जान से खत्म कर देने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम डूमरडीह निवासी लक्ष्मीबाई ठाकुर ने बताया कि वृद्धावस्था होने से वह ज्यादा काम काज नहीं करती है, उसकी 6 पुत्र-पुत्रियां हैं सभी का विवाह कर चुकी हूं, जो सभी अलग-अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं.
लक्ष्मीबाई ने बताया कि वह अपने मंझला पुत्र भगवान सिंग ठाकुर के साथ रहती है सभी पुत्रों का बंटवारा कर चुकी है.
लक्ष्मीबाई 25 मार्च 2025 को प्रात: 8 बजे जब महुआ बीनने अपने खेत में गई थी, वहां उसका छोटा लड़का युवराज ठाकुर तुम मेरे पेड़ के महुआ को क्यों बीन रहे हो कहकर हाथ में पकड़े लकड़ी के डंडा से उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे उसके बायें पैर, जांघ, कमर, पीठ, सिर में चोट आई है दर्द हो रहा है. तथा उसने फिर से महुआ बीनने आयेगी तो तुझे जान सहित खतम कर दूंगा कहकर धमकी दिया. जिसे गांव की मालती देखकर बीच बचाव की. तथा घटना को भगवान सिंह और गांव के नीलकण्ठ देखे सुने हैं.
मारपीट करने से लक्ष्मीबाई बेहोश हो गई थी कि, जिसके बाद उसके परिजन उपचार हेतु महासमुंद ले गये.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.