
तेंदुकोना : पति-पत्नी से मारपीट और अश्लील गाली गलौच के मामले में अपराध पंजीबद्ध.
तेंदुकोना थाना अंतर्गत बुन्देली चौकी के ग्राम लिलेसर में मारपीट और अश्लील गाली गलौच के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
ग्राम लिलेसर निवासी कुन्दला बरिहा ने बताया कि 25 मार्च 2025 के सुबह 9 बजे उसका देवर बेटा गणेश बरिहा शराब पीकर आया और माँ-बहन की अश्लील गाली देते हुए तुम लोगों को देखता हूं मेरा दिमाग खराब हो जाता है कहने लगा, जिसे कुन्दला बरिहा केपति रायसिंग बरिहा ने गाली क्यो दे रहे हो कहा तो इसी बात पर गणेशबांस का डण्डा लेकर मारने को दौड़ा और बोला कि आज तुम दोनों को जान सहित खत्म कर दूंगा. तब कुन्दला बरिहा बचाव-बचाव चिल्लाई तो पड़ोस का गुलशन बरिहा जो पास में खड़ा था वह गणेश बरिहा के बांस के डण्डा को पकड़ लिया नहीं तो कुन्दला बरिहा का सिर फट जाता.
कुन्दला बरिहा ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नि गणेश बरिहा के डर के कारण अपने घर जाने से डर रहे हैं, पहले भी कई बार वह लड़ाई झगड़ा किया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296(a) 351(1) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.